Advertisements

Thursday, February 19, 2015

सुन सांवरे - Sun Savrai

 

 सुन सांवरे .............

जितनी मुहब्बत शमा से परवाने को है
उतनी ही मोहब्बत तुमसे तेरे दीवाने को है

-  जय श्री राधे राधे !!

आ जाओ सांवरे.......!!


पथ पखारू, रह निहारु
आ जाओ सांवरे........जी आ जाओ सांवरे

रह ताकत, अखियाँ पत्थराई
तुम्हारे लिये है, दुनिया बिसराई
सुन लो अरज सांवरे
आ जाओ सांवरे........जी आ जाओ सांवरे

मैं हूँ तुम्हारी, तुझ में ही खोई
भूली हूँ सब कुछ, मेरा नही कोई
ले लो शरण सांवरे
आ जाओ सांवरे........जी आ जाओ सांवरे

जब से है जाना, मैं हूँ तुम्हारी
भूली हूँ सब कुछ , मेरा दोष नही कोई
दर्शन दो सांवरे
आ जाओ सांवरे........जी आ जाओ सांवरे

तुम्ही मेरा जीवन, तुम्ही मेरी साँसे
तुम्ही मेरी मुक्ति, तुम्ही मेरे सहारे
पार लगा दो सांवरे

आ जाओ सांवरे........जी आ जाओ सांवरे

काम , क्रोध, लोभ, मोह , माया सब मुझ से जुडा है
सृष्टि का कैसा ये जाल बिछा है
कठपुतली से नाच रहे हैं
मुक्ति दो सांवरे

आ जाओ सांवरे........जी आ जाओ सांवरे
आ जाओ सांवरे........जी आ जाओ सांवरे

Monday, February 16, 2015

विजया एकादशी व्रत कथा - Vijaya Ekadasi


फाल्गुन कृष्ण एकादशी🌷🌷 

 

धर्मराज युधिष्‍ठिर बोले - हे जनार्दन! फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी का क्या नाम है तथा उसकी विधि क्या है? 

 

कृपा करके आप मुझे बताइए।

 

श्री भगवान बोले हे राजन् - फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी का नाम विजया एकादशी है। इसके व्रत के प्रभाव से मनुष्‍य को विजय प्राप्त‍ होती है। यह सब व्रतों से उत्तम व्रत है। इस विजया एकादशी के महात्म्य के श्रवण व पठन से समस्त पाप नाश को प्राप्त हो जाते हैं। 

 

Tuesday, February 10, 2015

Moral Story - God is Great

एक ट्रक में मारबल जा रहा था।

उसमें एक भगवान की मूर्ति,

और चकोर टाइल्स साथ- साथ जा रही थी।

रास्ते में आपस में टकराते (टक-टक-टक) हुए टाइल्स ने भगवान् की मूर्ति से कहा...

भाई उपर वाले के द्वारा हम दोनों के साथ यह भेदभाव क्यों ?

मूर्ति: कैसा भेदभाव ?


Advertisements