Advertisements

Wednesday, December 3, 2014

कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभुजी चले आना


कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभुजी चले आना

कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभुजी चले आना





तुम राम रूप में आना, तुम राम रूप में आना

सीता साथ लेके, धनुष हाथ लेके,

चले आना प्रभुजी चले आना...

कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभुजी चले आना



तुम श्याम रूप में आना, तुम श्याम रूप में आना,

राधा साथ लेके, मुरली हाथ लेके,

चले आना प्रभुजी चले आना...

कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभुजी चले आना




तुम शिव के रूप में आना, तुम शिव के रूप में आना..

गौरा साथ लेके , डमरू हाथ लेके,

चले आना प्रभुजी चले आना...

कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभुजी चले आना




तुम विष्णु रूप में आना, तुम विष्णु रूप में आना,

लक्ष्मी साथ लेके, चक्र हाथ लेके,

चले आना प्रभुजी चले आना...

कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभुजी चले आना




तुम गणपति रूप में आना, तुम गणपति रूप में आना

रीधी साथ लेके, सीधी साथ लेके ,

चले आना प्रभुजी चले आना....




कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभुजी चले आना

कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभुजी चले आना
 

Advertisements