Advertisements

Thursday, March 19, 2015

केवल श्री कृष्ण के लिये धडकता है



ना रईस हूँ , ना अमीर हूँ ...

न मैं बादशाह हूँ ना वजीर हूँ ....

तेरा इश्क है मेरी सल्तनत ,  

मैं उसी सल्तनत का फ़क़ीर हूँ .......


खूबसूरत है वो लब ........ जिन पर ,

केवल श्री कृष्ण नाम ......की चर्चा है !!

खूबसूरत है ............ वो दिल जो ,  

केवल श्री कृष्ण के लिये धडकता है !!

खूबसूरत है वो जज़बात जो , 

श्री कृष्ण संग की भावनाओं को समझ जाए !!

खूबसूरत है.....वो एहसास जिस में , 

श्री कृष्ण प्रेम ......की मिठास हो जाए !!

खूबसूरत हैं ....... वो बाते जिनमे , 

श्री कृष्ण ......... की बाते शमिल हो !!

खूबसूरत है.......वो आँखे जिनमें , 

श्री कृष्ण के ..... दर्शन की प्यास है !!

खूबसूरत है .... वो हाथ जो  

श्री कृष्ण की सेवा में लगे रहते है !!

खूबसूरत है........... वो सोच जिसमें ,

केवल श्री कृष्ण की ही सोच हो !!

खूबसूरत हैं .......... वो पैर जो ,  

दिन रात केवल प्यारे श्री कृष्ण की तरफ बढ़ते है !!

खूबसूरत हैं ...... वो आसूँ , 

जो केवल प्यारे श्री कृष्ण के लिये बहते है !!

ख़ूबसूरत हैं..........वो कान , 

जो कृष्ण नाम के गुणगान सुनते हैं !!

ख़ूबसूरत हैं..........वो शीश , 

जो कृष्ण चरणों में नमन के लिये झुकते हैं !!

 जय श्री राधे राधे !!

Advertisements