मैं दुनियाँ से यह नही कहता की मेरी परेशानी कितनी बड़ी है
बल्कि परेशानी से कहता हु की मेरी डोर सांवरे से जुडी है
......... हे कान्हा ..........
मेरे दिल के कोने कोने में कान्हा तेरा घर बन जाये
ऐसा वरदान दो कान्हा मेरी में तुझे पुकारु और
तू सामने मेरे आ जाये नादान हूँ मै कान्हा
मुझसे भूल कोई ना हो जाये
मेरा दामन थाम के कान्हा तू सत की राह दिखाए
मन में है विश्वास ये कान्हा कभी टूटने ना पाये
मेरे दिल के कोने कोने में तेरा घर बन जाये
तुम्हारे चरणों का दास
जय श्री राधे