Advertisements

Sunday, March 22, 2015

किसकी मोहब्बत ज्यादा है तुम्हारी या मेरी




भक्त ने भगवान कृष्ण से पूछा हे कृष्ण  

" किसकी मोहब्बत ज्यादा है, तुम्हारी,  या मेरी " 



भगवान कृष्ण ने मुस्कुरा के बोले कि -.


 " जा के समंदर के किनारे तुम अपने हाथों में पानी 

उठा लेना, 

जितना तुम उठा लो वो तुम्हारी चाहत ओर 

जो उठा न सको वो हमारी चाहत."


जय श्री राधे राधे !!


हक़ीक़त में भी बढ़ाया करो कान्हा नजदीकी हमसे !!
ख़्वाबों की मुलाक़ातों से तसल्ली नहीं होती !!

Advertisements